
दीपका में बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन हुई सख्त भीड़ भाड़ करने वाले के ऊपर 7200 का जुर्माना लगाया एसडीएम कटघोरा के निर्देश पर नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी द्वारा मास्क ना लगाने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन के ऊपर कार्यवाही किए
इस अवसर पर नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी के साथ पटवारी नीरज चंदेल दीपका नगर पालिका के सचिन थवाईत दीपका थाना के जगजीवन कंवर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
दीपका के सोमवारी बाजार ,कटघोटा रोड ,पाली रोड ऊर्जा नगर।बता दें कि स्थानीय प्रशासन कोरोना के रोकथाम एवं बचाव के लिए फिर सख्त कदम उठा रहा हैं । 2 अगस्त सोमवार को प्रशासन को दीपका बाजार में काफी भीड़ होने की सूचना मिली जिसके लिए लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया और भीड़भाड़ से बचने की भी जानकारी दी जा रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है । इसलिए इन पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है । नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने बताया कि लोगों को तीसरे लहर से बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है , समय रहते अगर इसमें हम बचाव करते हैं तो इसे नियंत्रित कर पाना संभव हो पाएगा । सार्वजनिक स्थानों पर नियमों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
