Home Uncategorized गेवर की अंजिता खूंटे बनी सिविल जज…कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के...

गेवर की अंजिता खूंटे बनी सिविल जज…कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ मिली सफलता

153
0

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2023 के परिणाम घोषित किए हैं। इस परीक्षा में कोरबा जिले गेवरा परियोजना की रहने वाली अंजिता खूंटे ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ सफलता हासिल कर सिविल जज बन गई ।

अंजिता खूंटे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके पिता धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा परियोजना के सिक्योरिटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। अंजिता का कहना है कि यह सफलता उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और परिवार के समर्थन का परिणाम है। अंजिता मूलत ग्राम मेंहदी बुंदेला जांजगीर चांपा की रहने वाली है।

इस परीक्षा में कुल 49 पदों के लिए 151 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चुना गया था, जिनमें से 150 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की गई थी।

साक्षात्कार के अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों की योग्यता और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here