Home Lifestyle Health छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र की समीक्षा बैठक मे दीपका नगर पालिका...

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र की समीक्षा बैठक मे दीपका नगर पालिका CMO भोला सिह ठाकुर की तारीफ

1279
0

दीपका – छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की नगर पालिका के अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारीयो के साथ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा एवं दिशा निर्देश देने हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा गृह में किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,नगरी प्रशासन के विभागीय मंत्री शिव कुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, उप मुख्य सचिव सुब्रत साहू , विभागीय प्रमुख सचिव अलरमेलमंगई, कोरबा जिले के जिलाधिकारी, एसडीएम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी, सीएमओ भोला सिग ठाकुर, अध्यक्ष प्रतिनिधि मदन राजपूत, उपअभियंता विद्यानंद मधुकर यादव की उपस्थिति में नगर पालिका क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना से क्षेत्र की जनता को बचाने हेतु मुख्यमंत्री महोदय एवं विभागीय मंत्री द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई कोविड-19 रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय, हॉस्पिटल में बेड की स्थिति, कंटेनमेंट जोन की जानकारी, हॉस्पिटल में ऑक्सीजन व्यवस्था की जानकारी, दवा की जानकारी, साफ सफाई की जानकारी, क्षेत्र में राशन एवं फल साग सब्जी के संबंध में जानकारी, राशन दुकानों से चावल की जानकारी, मुक्तिधाम के संबंध में जानकारी, कोविड-19 संबंधित दवाओं के बारे में जानकारी सहित अन्य मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार की शक्ति ना करने की हिदायत दी गई किसी के द्वारा गलत किए जाने पर वार्डों में जाकर के समझाई दिए जाने की बात मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कही गई किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर शासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान दीपका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर के सामने आते ही मुख्यमंत्री ने उनका नाम लेकर व्यक्तिगत पूछा कि अभी तुम कहां हो और उन्हें अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया दीपका सीएमओ इससे पहले मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र में सेवा दे चुके हैं विधायक पुरुषोत्तम कवर से मिलकर क्षेत्र में अच्छी सेवा व्यवस्था देने को कहा इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान का भी कुशलक्षेप पूछा और दीपका नगरपालिका के व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया यह जानकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में बैठक मे उपस्थित पी आई सी सदस्य मदन राजपूत ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here