
आज 22 अप्रैल को भंडारपुर धाम राजवाड़ा के राजा गुरु बालदास साहेब जी के लाडले पुत्र युवा दिलों की धड़कन युवराज गुरु गुरु सौरभ साहेब जी का जन्म दिवस कोरबा जिले के ग्राम अंड़ीकछार में सतनाम सेना के द्वारा सतनाम प्रांगण अंडीकछार में केक काटा कर बाबा जी का जन्म दिवस मनाया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष कोरबा संदीप खांडेकर,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप अनंत, सूरज, कोमल, सत्यनारायण, मनीष, डेविड, करन,अमरदास,प्रशांत अनंत, अभिषेक, मुकेश, गोर्वधन,अरुण, एवं समस्त ग्रामवासी साटीदार ,भंडारी उपस्थित रहेंगे
