
कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के चारो क्षेत्रीय पदाधिकारियों बृजेश श्रीवास संतोष दास महंत गजेन्द्र सिंह ठाकुर प्रकाश कोर्राम, कुलदीप सिंह राठौर, ललित महिलांगे, रविन्द्र जगत मुकेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाली 2 मई की प्रस्तावित आंदोलन को लॉक डाउन के कारण स्थगित करना पड़ा था इसी बीच मलगांब के विस्थापन से जुड़े मंदिर को भी एसईसीएल द्वारा प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया है और उत्पादन में किये गए घपलेबाजी को छुपाने के लिए ज्यादा कोयला उत्खनन करने के लिए हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है जिससे आसपास के मकानों के साथ ही आमजन की जानमाल की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है इन्ही सवालों के साथ एसईसीएल की तानाशाही और वादा खिलाफी के विरोध में 8 मई को दीपका खदान को पूरी तरह से दिनभर बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।
