
गेवरा दीपका न्यूज़:- दिनांक 10/9/2022 को ऊर्जा नगर गणेश पंडाल का सिद्धिविनायक जी का भव्य रुप से विसर्जन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं का सहयोग रहा पूरे गेवरा में युवाओं का बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें 1-2-3-4 गणेश जी की जय जयकार 5-6-7-8 गणेश जी हमारे साथ का जय कारा लगाते गणेश जी का विसर्जन किया गया इसमें प्रमुख रूप से राजू सिंह ठाकुर, जैकी सोनी, देवेंद्र खरे, दीपक साहू, शिवम धवल, गोलू कुर्रे, रजनीश, आलोक यादव, भागवत पांडे, देवश पांडे, चेतन महंत, राहुल, वीरेंद्र खरे, रोहित, लक्ष्मी साहू, रघु यादव, देवेंद्र उर्फ मुंशी, करण कवर, कृष्णा साहू, रिबू विश्वास, रोशन निर्मलकर, नवीन बरेट, अरविंद बरेट, साहिल धवल, टिंकू, हनी एवं सनी धवल अन्य श्रद्धालुओं के सहयोग से विसर्जन संपन्न हुआ…
