Home Uncategorized ऊर्जा नगर में जंगली बंदरों और सूअरों का आतंक

ऊर्जा नगर में जंगली बंदरों और सूअरों का आतंक

319
0

एसईसीएल की सबसे बड़ी खुली खदान गेवरा क्षेत्र के अंतर्गत ऊर्जा नगर के कॉलोनियों में इन दिनों जंगली बंदरों और सूअरों के आतंक से कॉलोनी वासी काफी परेशान है यह बंदर सीताफल अमरूद और अन्य भोजन की तलाश में कॉलोनी में लगे फलों को चट कर रहे हैं साथ ही साथ घरों के छत खिड़की दरवाजे और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं इसके अलावा कुछ एक बंदर छोटे-छोटे बच्चों को दौड़ा दौड़ा कर उन्हें भयभीत भी कर रहे हैं इस संबंध में एमक्यू 150 उर्जा नगर गेवरा क्षेत्र निवासी संदीप कुमार अग्रवाल ने वन विभाग कटघोरा के समक्ष आवेदन पत्र प्रेषित किया है कि उनके कार रखने वाले गैरेज में पिछले 2 सप्ताह से बंदरों के आतंक से गैरेज का छप्पर टूट गया है और बरसात का पानी अंदर घुस कर सामानों को खराब कर रहा है वही उनके बाड़ी में जंगली सूअरों ने अहाता तोड़कर बाड़ी में लगे फूल फल और अन्य सब्जियों को नष्ट कर दिया है जिसकी नुकसान की आकलन कर छतिपूर्ति राशि दिलाने वन विभाग कटघोरा को पत्र लिखा है यहां पिछले सप्ताह इस आवेदन पत्र को कार्यालय में देखकर संबंधित बाबुओं से इस संबंध में चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि दीपिका क्षेत्र के डिप्टी रेंजर श्री डडसेना को इस संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है और क्षतिपूर्ति के लिए प्राक्कलन राशि का आकलन कर विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने आदेश मिला है किंतु अब तक बंदरों और जंगली सूअरों के आतंक से कॉलोनी वासियों को निजात नहीं मिली है अभी भी 1 दर्जन से अधिक बंदरों तथा आधा दर्जन से अधिक जंगली सूअरों का समूह ऊर्जानगर के अंतिम लाइन में तहलका मचाए हुए हैं देखना यह होगा कि वन विभाग इस संबंध में आवेदक को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए क्या उपाय करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here