
गेवरा/दीपका न्यूज़ देवेंद्र खरे
बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती मनाई जाती है ।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना 6वां अवतार लिया था इसी वजह से इस दिन अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी मनाई जाती है. इस वर्ष 3 मई मंगलवार को परशुराम जयंती मनाई जा रही है ।
भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जयंती पर उर्जा नगर गेवरा कॉलोनी में परशुराम भवन में परशुराम भगवान की विधिवत मंत्रोचार के साथ हवन पूजन कर महा आरती की गई इस अवसर पर गेवरा दीपका के सर्व ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे पूजन हवन में मुख्य जजमान धर्मेंद्र शुक्ला श्रीमति नीलू शुक्ला उपस्थित होकर पूर्णाहुति दी।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के प्रमुख पंडित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योति नंद दुबे बसंत मिश्रा अश्वनी मिश्रा देमंत मिश्रा, दीपक उपाध्याय, अरुनीश तिवारी विशाल शुक्ला रमेश गुरुद्वान उत्तम दुबे रजनीश तिवारी, राधा रमन शर्मा, पीसी तिवारी आर एस तिवारी संजीव शर्मा राजेश तिवारी सूर्य प्रकाश शर्मा तपन मिश्रा धर्मेंद्र शुक्ला सुशील तिवारी, नितेश शर्मा, सौरभ गुरुद्वन एवं समस्त विप्र जन उपस्थित थे
