
गेवरा दीपका:-
दीपका कोल माइंस में 20 मई को रिलेट यह सिफ्ट के रात्रि पाली में ड्यूटी कर रहेडंफर ऑपरेटरों का सामना आधी रात को लगभग 4:00 बजे के अंदर 229 सावेल के जंक्शन के पास चोरों ने अचानक हमला कर दिया और वहां खड़ी 586 और 578 डंपर मैं ताबड़तोड़ हमला कर केबिन के ग्लास तोड़ दिए जिसके कारण डंफर ऑपरेटर अनुराग घायल हो गया एवं डंपर ऑपरेट हीरालाल पर भी डीजल चोरों ने हमला कर दिया और डंपर ऑपरेटर का मोबाइल भी चोरों ने छीन लिया इस हादसे में एक डंफर ऑपरेटर के आंखों में कांच का शीशा टूट कर घुस गया उसके तुरंत बाद किसी तरह ऑपरेटरों को हॉस्पिटल भेजा गया। उसके बाद गेवरा के अधिकारी की मौजूदगी में उत्पादन को फिर से शुरू किया गया।

बता दे एसईसीएल गेवरा दीपका कुसमुंडा कोल इंडिया की मेगामाइंड्स होने के कारण खदान के अंदर बड़ी बड़ी मशीनें उत्पादन के कार्य में लगी रहती है जिसमें हर रोज लाखों लीटर डीजल का उपयोग होता है इस डीजल को चोरी की नियत से सीआईएसएफ की मौजूदगी में डीजल चोर खदानों के अंदर पहुंच कर डीजल चोर खदानों के अंदर पहुंचकर बलपूर्वक चोरी को अंजाम देते हैं।

सीआईएसएफ की मौजूदगी में भी कैसे घुस जाते हैं चोर
एक ओर जहां जहां केंद्र सरकार खदानों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ और असम राइफल्स
जैसे जिम्मेदार जवानों को करोड़ों रुपए खर्च कर खदान की सुरक्षा में तैनात कर रखी है इसके बावजूद इनकी मौजूदगी में खुलेआम चौबीसों घंटे डीजल चोर जब चाहे तबखदानों से डीजल चोरी कर ले जाते हैं वहीं दूसरी ओर यह जवान गेट के सामने खड़े होकर ड्यूटी में जाने वाले आम मजदूर तथा ऑफिस के कार्यों के लिए जाने वाले आम पब्लिक को परेशान करते नजर आते हैं कई कर्मचारियों की यह भी शिकायत रहती है कि प्रतिदिन हमें गेट पास दिखाकर अंदर जाने दिया जाता है और यदि अकस्मात हमारे पास आईडी कार्ड नहीं होने के कारण हमसे बदतमी जी भी की जाती है
वहीं पर डीजल कबाड़ और कोयले चोर खदान के अंदर बेधड़क घूमते नजर आते है और चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ खदानों के अंदर खूनी संघर्ष को भी अंजाम देते है
इसी मामले को लेकर एसईसीएल दीपका के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य फैयाज अंसारी सीआईएसएफ की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए पांचो ट्रेड यूनियन के एरिया जेसीसी एवं परियोजना के जेसीसी मेबर से विशेष आग्रह करते हुएइस मुद्दे पर प्रबंधन से तत्काल बैठक कर डीजल चोरों से असुरक्षित महसूस कर रहे डंपर ऑपरेटओं पर हो रहे हमलों की समस्या का हल निकालने की अपील की हैऔर सीआईएसएफ के मौजूदगी मैं हो रही चोरी पर हेड क्वार्टर तक मैसेज पहुंचाने तक की बात कही है।
(फैयाज अंसारी
क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य दीपका)
आधी रात को दीपका की सड़कों पर चोरों को डीजल लेकर जरकिन में भरते हुए देखा जा सकता है चोर खदान के अंदर से डीजल निकालकर खुले आमबीच सड़कों में डीजल की पलटी करते रहते चोर जबकि इस रोड में24 घंटे सीआईएसएफ की तैनाती भी रहती है
