Home Uncategorized एसडीएम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दीपका प्रगति नगर...

एसडीएम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दीपका प्रगति नगर में किया सघन दौरा और एसईसीएल दीपका एरिया की अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए दीया नसीहत

654
0

पिछले दिनों दीपका क्षेत्र प्रगति नगर स्थित कॉलोनी को लेकर बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वार्ड के लोकप्रिय पार्षद aruneesh तिवारी जी ने पिछले दिनों क्षेत्र के मुखिया एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन पी शाह को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए दीपका क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसईसीएल प्रगति नगर कॉलोनी में बरसात के पानी से जलभराव एवं बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रोकथाम के लिए पहल करने की गुजारिश करते हुए अवगत कराया और कहा कि महोदय पिछले दिनों 2017 से प्रगति नगर में बरसात के पानी से कॉलोनी परिसर में रहने वाले लोगों को बाढ़ के पानी से घरों में पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करते हुए सामानों का काफी नुकसान होता है छाती भर पानी भर जाने के चलते घरों का संपूर्ण सामान नुकसान हो जाता है इसलिए पूर्व से ही इस समस्या को संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का कष्ट करें इसके पश्चात भी आज रात्रि 3:00 बजे से बारिश होने के कारण लगभग 3 ब्लाकों में ऐसा जलभराव हुआ कि घरों के भीतर पानी प्रवेश कर गया तत्पश्चात क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद aruneesh तिवारी में क्षेत्रीय तहसीलदार आदरणीय शशि भूषण सोनी से इस समस्या के संदर्भ में निवेदन करते हुए निदान की प्रार्थना की इसके उपरांत लगभग 11:00 बजे के लगभग कटघोरा क्षेत्र की अनुभाग अधिकारी एसडीएम श्रीमती सूर्य किरण तिवारी जी ने संज्ञान लेते हुए प्रगति नगर में सघन दौरा करते हुए एसईसीएल दीपका क्षेत्र के तमाम आला अधिकारियों को मौके और वारदात ने बुलाते हुए समस्या को समझाने हेतु आदेशित किया इस अवसर पर दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक आदरणीय पी रंजन शाह सिविल क्षेत्र के त्रिवेदी विद्युत यांत्रिकी विभाग के अरुण सिंह नगर पालिका दीपका क्षेत्र के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर दीपका थाना क्षेत्र के प्रभारी श्री हरीश टांडेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान पत्रकार मनोज महतो पत्रकार नितेश शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व महामंत्री रजनीश तिवारी राजेश यादव रामचंद्र प्रजापति मोहन जायसवाल श्यामल दास गौरव सिंह पूर्व पार्षद उत्तम दुबे सेनेटरी इंस्पेक्टर केसरी हितेश अग्रवाल सानू नायर अब्दुल रहमान बाबा अरविंद सिंह गोविंद यादव सहित सैकड़ों की तादाद में कॉलोनी वासी उपस्थित थे उक्त अवसर पर तमाम अधिकारी गण एवं प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से नगर के लोकप्रिय पार्षद arunessh तिवारी ने अपील करते हुए निवेदन किया कि इस आपदा पर सहयोग करें और त्वरित समस्या का समाधान करने की दिशा में सकारात्मक पहल करें पूर्व में वार्ड के लोकप्रिय पार्षद पिछले वर्ष भीषण आपदा में सरकार के अमला अधिकारियों से निवेदन कर इस तरह के भीषण समस्या से नुकसान होने के कारण छत्तीसगढ़ सरकार से अपील कर या निवेदन किया था कि इस आपदा में नुकसान की भरपाई के लिए सहायता किया जाए तत्पश्चात शासन ने एक सौ 36 लोगों को मुआवजा के तौर पर ₹38 प्रत्येक व्यक्ति के घर के लोगों को सहायता दिया था वार्ड पार्षद अरुणेश तिवारी ने इस बार एसईसीएल दीपका क्षेत्र के मुखिया रंजन पी शाह एवं एसडीएम महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्या की गंभीरता को ध्यान में दिया और तत्काल हमला अधिकारियों को समाधान की दिशा में निर्देशित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here