
सामाजिक कार्यकर्ता श्री लोकेश महंत ने कहा है की एस.ई.सी.एल. प्रगतिनगर आवासीय परिसर में पानी का जमाव एक गंभीर समस्या है जो लोगों की दैनिक जिंदगी को प्रभावित करती है । यह समस्या न केवल असुविधाजनक है बल्कि कई स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित समस्याओं को भी जन्म देती है। पानी के जमाव से लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है, और पैदल चलने वालों को भी कठिनाई होती है। इससे लोग अपने कामों को समय पर पूरा नहीं कर पाते और उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है। लगातार पानी के जमाव से मकानों के दीवारों में सीलन और दरारें आजाती हैं, जिससे मकान की मजबूती भी कम हो जाती है। इसके अतिरिक्त, फर्नीचर और अन्य घरेलू उपकरण जैसे वासिंग मशीन, फ्रीज को भी नुकसान पहुंच सकता है। पानी के जमाव से आवासीय परिसर में कीचड़ और फिसलन बढ़ जाती है। यह विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो सकता है। फिसलने और गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं, जिससे चोटें लग सकती हैं। अतः एस ई सी एल दीपका प्रबंधन द्वारा लगातार कई वर्षो सें आवासीय परिसर में पानी के जमाव की इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए क्यों की यह लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, और दैनिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसलिए एस.ई.सी.एल. प्रबंधन को समस्या के निवारण के लिए स्थायी एवं कोई ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि लोग एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में रह सकें।
