Home Uncategorized कटघोरा विधानसभा के जावली में अयोध्या से आए राम भक्तों का किया...

कटघोरा विधानसभा के जावली में अयोध्या से आए राम भक्तों का किया गया सम्मान

390
0

कटघोरा विधानसभा के जावली में भागवत कार्यक्रम में अयोध्या गए राम भक्तों का स्वागत और सम्मान किया गया उन्होंने शिवरीनारायण से माता शबरी का बेर लेकर अयोध्या गए थे जिसमें भगवान प्रभु श्री राम जी को शबरी का बोईर भोग लगा और साथ में राम भक्तों ने वट वृक्ष एक पौधा भी जो शबरी माता ने जिससे बोईर खिलाया था उसका भी अनूप यादव भागवत कार्यक्रम में उल्लेख किया जवाली के इस राम कथा भागवत पर हजारों की भीड़ में सभी 17 राम भक्तों का भव्य रूप से स्वागत किया गया एवं श्रीफल देखकर सम्मान किया गया जिसमें अनूप यादव ने बताया कि जब हम शबरी का बेर लेकर शिवरीनारायण से निकले थे जवाली होकर ही अयोध्या गए थे और हम हर जगह जहां भागवत हो रहा है वहां पर अयोध्या की मिट्टी को व्यास पीठ में रखकर सभी भक्तों का अयोध्या के रस से माथे पर लगाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here