Home Uncategorized कबड्डी संघ कोरबा के डहरु राम कुर्रे अध्यक्ष एवम नित्यानंद यादव हुए...

कबड्डी संघ कोरबा के डहरु राम कुर्रे अध्यक्ष एवम नित्यानंद यादव हुए सचिव नियुक्त

387
0

जिला कबड्डी संघ कोरबा का बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय कोरबा में दिनांक 05/09/2021 दिन सोमवार को रखा गया जिसमें भूतपूर्व सचिव स्व साधराम यादव को श्रद्धांजली अर्पित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता श्री बसंत शर्मा ने किया जिसमें कोरबा ब्लॉक का नवगठित कार्यकारिणी घोषित किया गया, अध्यक्ष श्री डहरू राम कुर्रे, उपाध्यक्ष संजू बरेठ ,सचिव नित्यानंद यादव , कोषाध्यक्ष पुरेंद्र मंनेवार , संगठन सचिव राजपूत, कार्यकारिणी श्री ओमप्रकाश चन्द्रा, श्री प्रशात ,वसिम और कुमारी निर्मला यादव।
उपस्थित कार्यकर्ताओं मे डॉ सुरेश सिंह पवार,को चेयरमैन रेफरी बोर्ड छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ, श्री बाबूलाल चन्द्रा कोषाध्यक्ष,संगठन सचिव जिला कबड्डी संघ कोरबा,श्री लल्लू सिंह जिला कबड्डी संघ कोरबा,श्री मधुसूदन शुक्ला एवं अमर दास साहु , कुमारी निर्मला यादव कि गरीमा मय उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया निर्णय को नवनियुक्त सचिव नित्यानंद यादव द्वारा अवगत कराया साथ ही धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समापन की घोषणा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here