Home Uncategorized कोरबा जिले में चल रहे अवैध कोयला खनन.. एसपी कलेक्टर हुए सख्त…

कोरबा जिले में चल रहे अवैध कोयला खनन.. एसपी कलेक्टर हुए सख्त…

1000
0

कोरबा  ।कोरबा खदान में कोयला चोरी होने का  वीडियो वायरल हो गया ।वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही सिस्टम की पूरी पोल खुल गई है। बता दें कि जांच शुरू होने से पहले एसईसीएल से लेकर सीआईएसएफ और एसपी हरकत में आ गए हैं ।एसईसीएल अफसरों के निर्देश पर सीआईएसएफ ने खदान एरिया में सर्च और गश्त बढ़ा दी है। साथ ही दूसरी ओर  एसपी ने दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह और हरदि बाजार  के चौकी प्रभारी को लाइन अटैच किया।  वहीं जांच से पहले कार्रवाई पर पल्ला झाड़ रहे हैं एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस खदान में कोयला चोरी होने को आई एस और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने ट्वीट किया। इसके बाद खलबली मच गई ।आई जी रतन लाल डांगी ने इस मामले में जांच  के आदेश जारी  कर दिया है।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इसके बाद वायरल वीडियो पर आईजी रतनलाल डांगी जांच का आदेश दे दिया एंटी क्राइम एंड फाइबर यूनिट की जांच शुरू हो रही है।  उससे पहले  भोजराम पटेल ने थाना प्रभारी अविनाश सिंह और हरदी बाजार चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है इस आदेश में कोयला चोरी का कोई जिक्र नहीं है

दरअसल भारी वाहनों में कोयला लोड कर चोरी कर खपाने का अवैध कारोबार काफी पहले से चल रहा है इन माफियाओं का सीआईएसए पर स्थानीय पुलिस से सेटिंग हैं इसीलिए कोयला निकालने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती साथी ट्रक और ट्रेलर में बिना दस्तावेज कोयला ठिकानों तक पहुंचाने के लिए संबंधित थानेदार और पुलिस अफसरों से सेटिंग रहती है इस वजह से भी बिना दस्तावेज के कोयला बिलासपुर और आसपास के को तक पहुंच जाता है तो कभी छापेमारी करते नहीं है और ना ही कोई रिपोर्ट दर्ज कराते हैं एक मालगाड़ी के बराबर 4000 टन कोयला चोरी में चला जाता है इसके बाद भी secl  प्रबंधन की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती ।

कलेक्टर की टीम निरीक्षण पर पहुंची

वायरल वीडियो होने के बाद कोरबा जिला कलेक्टर रानू साहू जिला पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल में कोयला चोरों द्वारा लोडिंग पॉइंट को देखने पहुंचे और खुद वीडियो बनाकर प्रबंधन को  फेंसिंग करने का निर्देश दिया है का वीडियो वायरल होने के बाद हमारी टीम जांच के लिए पहुंची है मार्च महीने में रिकॉर्ड किया है।

कोयला खदान से हजारों की संख्या में कोयला चोरी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद खदान क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान भी हरकत में आ गए हैं।जवानों की एक टुकड़ी ने हरदी बाजार के पास ग्राम भठोरा में कोयला चोरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना से चोरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बल की इस कार्रवाई के दौरान आम लोग भी जवानों के निशाने पर आ गए। कई राहगीरों पर भी डंडे बरसाए गए, जिसकी वजह से किसी का सिर फूट गया तो किसी के हाथ में चोट आई। लोग डंडे की मार से बचने के लिए इधर-उधर भागते रहे। मार खाने वालों में भिलाई बाजार के सरपंच का बड़ा भाई भी शामिल है, जो एक शादी में शामिल होने के लिए बाहर जा रहा था। जवानों की कार्रवाई को देखकर रुका तो जवानों ने उस पर भी लाठियां बरसाई। ग्राम कोसमभांठा निवासी एक युवक भी सीएसएफ की लाठी से घायल हो गया है,उसके सिर में चोट आई है।

अधिकारी कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, उठाया डंडा

उधर चोरी की घटनाओं से परेशान एसईसीएल की दीपका खदान में अधिकारी और कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। डीजल व कोयला चोर हथियार से लैस होकर खदान के अंदर बेधड़क घुसते हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इससे निपटने के लिए अधिकारी कर्मचारियों ने अब डंडा उठा लिया है। ड्यूटी के दौरान संगठित होकर कर्मचारी चोरों को खदेड़ने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि इसका नेतृत्व कर रहे हैं।

सीआईएसफ व त्रिपुरा राइफल के जवान तैनात फिर भी घुस जाते हैं चोर

यह बताना होगा कि एसईसीएल की खदानों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के अलावा त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके बाद भी खदानों में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। दिनदहाड़े चोर पिकअप वाहन लेकर डीजल चोरी करने घुस जाते हैं। इन्हें रोकने का प्रयास करने वाले जवान व सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूकते। खदान क्षेत्र के थाना व पुलिस चौकियों में इस तरह की घटनाओं की शिकायतें की लंबी फेहरिस्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here