कोरबा- बालको प्रबंधन की लापरवाही से आज बालको संयंत्र परिसर में हुआ बड़ा हादसा 540 मेगावाट ऊर्जा प्लांट के इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेस्पिटेटर संयंत्र आज सुबह सुबह धारासाही हो गया जान हानि की अभी आशंका बनी हुई है अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है संयंत्र परिसर के अंदर मजदूरों में प्रबंधन के प्रति भारी गुस्सा है साथ ही ऊर्जा प्रमुख अनिल दूबे सुरक्षा प्रमुख शिव कुमार एवं बालको मुख्य कार्यपालीन अधिकारी राजेश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे है


सुरक्षा की अनदेखी बालको प्रबंध के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा लगातार मजदूरो के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आर्थिक मुनाफे के लिए अधिकारियों द्वारा मजदूरों के जान को जोखिम में डाल कर संयंत्र परिसर में कार्य करवाया जा रहा है
मज़दूर है मज़बूर
प्रबंधन के तानाशाही रवाये से मजदूरों में ख़ौफ़ है अगर मजदूर अपने हक़ के लिए अपनी सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाते है तो या तो उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है या तो उनको सस्पेंड कर दिया जाता है जिससे मजदूरों ने ख़ौफ़ का माहौल है
औद्योगिक सुरक्षा विभाग की लापरवाही
कोरबा औद्योगिक सुरक्षा विभाग की भी ही बड़ी लापरवाही क्यो की उक्त विभाग के अधिकारी द्वारा अगर मजदूरों के हित में कार्य किया होता तो आज ये बड़ा हादसा टल सकता था औद्योगिक सुरक्षा विभाग अधिकारियों के बालको अधिकारियों के पक्ष में कार्य करने के कारण आज ये बड़ा हादसा हुआ
हादसा का गड बन चुका बालको संयंत्र परिसर
लगभग 7 दिन पूर्व बालको संयंत्र परिसर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था जिसको बालको प्रबंधन द्वारा अपने तानाशाही ताक़त से हादसे की खबर को बहार आने से रोक दिय उक्त रेल हादसे में एल्यूमिनियम कैप्सूल वाला रेल संयंत्र परिसर के अंदर रेल अनियंत्रित हो कर रेल लाइन से नीचे उतर गया था
क्या बालको अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
क्या नैतिकता के आधार पर अधिकारी ख़ुद दे देंगे इस्तीफ़ा
