
कोरबा : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें शासकीय महाविद्यालय पाली के द्वितीय निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेटी को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। वे सत्र 2017-18 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्रसंघ चुनाव लड़कर शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली के द्वितीय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए। छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ-साथ वे बिलासपुर विश्वविद्यालय के सदस्य भी रहें। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के जिला जनजाति प्रमुख के दायित्व का भी निर्वहन किया है।
