Home Uncategorized कोरबा से रायपुर जाने के लिए शुरू हुआ 12 सीटर एसी टर्टल...

कोरबा से रायपुर जाने के लिए शुरू हुआ 12 सीटर एसी टर्टल बस

458
0

कोरबा-बिलासपुर-रायपुर जाने के लिए एक नई सेवा की शुरूआत टर्टल सर्विस ने शुरू की है। पूर्ण रूप से एयर कंडीशन वाली यह 12 सीटर बस सुबह 7 बजे कोरबा से रवाना छूटेगी। बिलासपुर से 9.45 बजे छूटकर रायपुर दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह रायपुर से शाम 4 बजे यह बस रवाना होकर शाम 6.30 बजे बिलासपुर से छूटेगी एवं रात 8.30 बजे कोरबा पहुंचेगी। कोरबा से बिलासपुर और रायपुर के लिए कामकाज व अन्य सिलसिले में आना-जाना करने वालों खासकर व्यापारी वर्ग के लिए यह वातानुकूलित बस काफी सुविधाजनक साबित होगी। सुबह 7 बजे कोरबा से लेकर रात 8.30 बजे उसी दिन वापसी भी हो सकेगी। टर्टल सर्विस की ओर से बताया गया कि कोरबा से बिलासपुर के लिए 399 रुपए, बिलासपुर से रायपुर के लिए 599 रुपए और सीधे कोरबा से रायपुर के लिए 799 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। बुकिंग के लिए वेबसाइट के अलावा मोबाइल नंबर 88409-64264 एवं 93041-28545 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here