Home Uncategorized खदान के जीरो पॉइंट से कोयला लोड कर आ रही ट्रेलर पलटा,...

खदान के जीरो पॉइंट से कोयला लोड कर आ रही ट्रेलर पलटा, वाहन के नीचे आने से ड्राइवर मुर्शीद आलम घटनास्थल पर हुई मौत ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश

1090
0


गेवरा दीपका
मामला दीपका खदान का है जहां खदान की जीरो पॉइंट से कोयला लोड करने को लेकर पहले से ही ट्रांसपोटर प्रबंधन को चेतावनी दिया था घटना के बाद ट्रांसपोर्ट में आक्रोश पनप रहा है। ड्राइवर का नाम मुर्शीद आलम उम्र 20 साल गढ़वा निवासी सुबह 4:00 बजे घटना है। दीपका खदान के ज़ीरो पॉइंट से कोयला लोड लेकर टेलर चढ़ाई नहीं चढ़ सकी और पलट गई ।पलटने से वाहन के नीचे दबने से ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
बता दें कि इसके पूर्व ट्रक एंड ट्रेलर ओनर एसोसिएशन ने दीपका खदान के 0 पॉइंट से कोयला लोड कर ट्रांसपोर्टिंग नही करने धरना आंदोलन की चेतावनी प्रबंधन को दिया था जिसके बाद प्रबंधन के साथ वार्ता में 1 महीने का मोहलत दिया गया था उसके बाद भी लगातार जीरो पॉइंट से ट्रांसपोर्टरों को कोयला उठाने के लिए बाध्य किया जा रहा था । ड्राइवर की मौत के बाद घटना से ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश व्याप्त है गाड़ी को सीधा कर लिए है बॉडी को उठाकर ले गए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here