Home Uncategorized गेवरा क्षेत्र द्वारा सीएसआर मद अन्तर्गत 05 शासकीय आत्मानद उत्कृष्ट विद्यालयों हेतु...

गेवरा क्षेत्र द्वारा सीएसआर मद अन्तर्गत 05 शासकीय आत्मानद उत्कृष्ट विद्यालयों हेतु द्वितीय किस्त रू 324.74 लाख जारी किया गया ।

347
0

14 February 2024
एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र ने कोरबा ज़िले के खदान प्रभावित क्षेत्रों के 05 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (दीपका, रंजना, तीवरता, कुसमुंडा एवं छिंदपुर विद्यालयों) को शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में रूपांतरित करने हेतु सीएसआर मद अन्तर्गत कुल राशि रू. 811.85 लाख के कार्यदेश जारी किया गया हैं, जिसके संदर्भ में द्वितीय किस्त की कुल राशि रू. 324.74 लाख डिपोजिट बेसिस पर ज़िला कलेक्टर, कोरबा को जारी कर दिया गया हैं । एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस.के. मोहंती ने ज़िला कलेक्टर, कोरबा श्री अजीत वसंत को रू. 324.74 लाख का चेक सौपा। एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र के नोडल ऑफिसर (सीएसआर) डॉ. सुरेश चौधरी ने बताया कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा अब तक उक्त कार्यों हेतु दो किश्तों में कुल 649.48 लाख रू जारी किया जा चुका हैं । उक्त राशि का उपयोग भवन रेनोवेशन, अतिरिक्त कक्षा कक्ष/भवन बनाने, शोचालय एवं पुस्तकालय कक्ष निर्माण, कम्प्यूटर, टेबल , डेस्क बेंच आदि प्रदान करने में किया जा रहा हैं । एसईसीएल के उक्त सामाजिक सरोकार से खदान प्रभावित क्षेत्रों के बच्चो को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बेहतर आधारभूत संरचना/ भवन एवं लॉजिस्टिक सपोर्ट प्राप्त होगा, जिससे कोयलांचल क्षेत्र के बच्चो को एक अच्छा भविष्य प्राप्त होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here