
दिनांक 24 ,1,2024 को गेवरा खदान के अंदर व्यू प्वाइंट में फैमिली काउंसलिंग किया गया ज्ञात हो कि खदान में बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन द्वारा फैमिली काउंसलिंग करने का प्रस्ताव jcc मीटिंग में रखा गया जिसमें जेसीसी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त किया गया और सुरक्षा संबंधी योजना फैमिली काउंसलिंग विगत 6 महीने से किया जा रहा है फैमिली काउंसलिंग प्रत्येक माह किया जाता है जिसमें गेवरा खदान में काम करने वाले कर्मचारियों की 24 , 24 के ग्रुप में फैमिली काउंसलिंग हेतु सीनियर रीक्रिएशन क्लब में बुलाया जाता है तत्पश्चात बस के माध्यम से खदान के अंदर व्यू प्वाइंट में ले जाकर खदान दिखाया जाता है इस काउंसलिंग से घर की महिलाओं में काफी जागरूकता आई है महिलाओं ने अपने स्पीच में कहा है कि हम अपने पति को बिना टेंशन के ड्यूटी भेजेंगे एवं किसी प्रकार से टेंशन नहीं देंगे अच्छे वातावरण में चिंता मुक्त होकर ड्यूटी कर सकेंगे और सुरक्षित घर वापस आएंगे विदित हो कि आज दिनांक 24 1 2024 को गेवरा प्रोजेक्ट के जेसीसी सदस्यों सेफ्टी कमेटी मेंबरों एवं वर्कमैन इंस्पेक्टर को फैमिली के साथ खदान के अंदर सुरक्षा संबंधी योजना फैमिली काउंसलिंग हेतु सुबह 11:00 बजे सीनियर रिक्रेशन क्लब में बुलाया गया वहां पर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई तत्पश्चात गेवरा एक्सप्रेशन वर्कशॉप, सेलो एवं व्यू प्वाइंट ले जाकर खदान का निरीक्षण कराया गया जिसमें मुख्य रूप से एरिया सेफ्टी ऑफिसर श्री त्रिपाठी साहब सीटीआई इंचार्ज श्री अरुण जय सिंह साहब कार्मिक प्रबंधक शरीक सूर्यकांत यादव साहब जीसीसी मेंबर श्री s c मंसूरी, श्री कृपाल राम श्री हरनारायण केसरवानी श्री जुरखन सिंह चंद्र श्री चांदराम राठौर आदि उपस्थित थे श्री अनिरुद्ध सिंह एवं श्री एस मानिकपुरी द्वारा प्रोग्राम को संचालित किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रोग्राम समाप्ति की घोषणा की गई
