Home Uncategorized गेवरा दीपका कॉलोनी के अंदर लगता है अब रोड सेल की ट्रकों...

गेवरा दीपका कॉलोनी के अंदर लगता है अब रोड सेल की ट्रकों का जाम

408
0

प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर उड़ा रहे हैं कानून की खुलेआम धज्जियां कई हादसों के बावजूद प्रबंधन गहरी नींद में सोया

आम जनता हुई मायूस अब किससे करें फरियाद

गेवरा /दीपका:-

दीपका इन दिनों कोयले से लदी भारी वाहनों के जाम की समस्या और दुर्घटनाओं से जूझ रही है यह समस्या अब दिनों दिन बढ़ती जा रही है. क्षेत्र की जनता और सामाजिक संगठन भी इस समस्या को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. इसके बावजूद ना तो प्रबंधन और ना ही प्रशासन इस ओर गंभीर नजर आ रहा है. समस्या होने पर इसका निराकरण न करते हुए सिर्फ बैठक कर मामले को इतिश्री कर दी जाती है.

रोज लगता है कॉलोनी के अंदर ट्रकों का जाम

अब तो स्थिति और भी गंभीर होते जा रही है अब भारी वाहनों की पार्किंग प्रबंधन की मौन सहमति से ट्रांसपोर्टरों को किसी तरह राहत देते हुए कॉलोनी के अंदर ट्रकों को आए दिन खड़ा कर नई समस्या को जन्म दे रहा है जिससे कॉलोनीवासीयो को धूल डस्ट और आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


अधिकारी समस्या का जवाब देना तक उचित नहीं समझते
इस संबंध में एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के माइनिंग जी एम भाटी से जाम की समस्या और ओवरलोड रोड सेल की ट्रकों का कॉलोनी के अंदर गेवरा पार्किंग बनाकर खड़े करने से संबंधित जानकारी चाहने पर कोई जवाब नहीं मिलता है

गेवरा दीपका संयुक्त सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने भी प्रबंधन को लिखी थी चिट्ठी

गेवरा दीपका के संयुक्त सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने कुछ दिनों पहले जाम की समस्या को देखते हुए प्रबंधन को चिट्ठी देकर समस्या के निराकरण की मांग की थी.

इस पर प्रबंधन के द्वारा ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक कर थाना चौक के पास लगने वाली जाम के कारणों की समीक्षा कर निराकरण करने और थाना के सामने अवैध रूप से बने दुकानों को तोड़कर ट्रकों के पार्किंग के व्यवस्था करने की बात मौखिक रूप ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया था लेकन आज तक प्रबंधन के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है.


संयुक्त ट्रेड यूनियन समिति से एचएमएस दीपका के महामंत्री तरुण राहा ने बताया कि गेवरा दीपका के अधिकारियों ने ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक कर जाम से होने वाली समस्या का निराकरण करने की मौखिक स्वीकृति दी थी इसके बावजूद आज तक प्रबंधन के द्वारा पहल नहीं की गई है.
उन्होंने बताया कि जाम की वजह से रोड में चलना मुश्किल हो गया है.
कई बार ऐसी नौबत आ जाती है जिसके कारण मरीजों को एमसीएच हॉस्पिटल के द्वारा बाहर रेफर करने पर एंबुलेंस जाम में फस जाती है.
इस समस्या के चलते आम नागरिक और कॉलोनी वासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यही स्थिति यदि लगातार बनी रही तो संयुक्त ट्रेड यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होंगी.
तरुण राहा:-
(महामंत्री एचएमएस एसईसीएल दीपका क्षेत्र)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here