Home Uncategorized गेवरा-दीपका ट्रेड यूनियन एचएमएस क्षेत्रीय कार्यालय में आजादी का महापर्व बनाया

गेवरा-दीपका ट्रेड यूनियन एचएमएस क्षेत्रीय कार्यालय में आजादी का महापर्व बनाया

407
0

75 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कोयला मजदूर सभा (HMS)गेवरा के क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य अतिथि के आंसदी से विराजमान परम सम्मानित मा रेशमलाल यादव जी ने तिरंगा फहरा कर सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिये। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री एम डी वैष्णव, श्री तरुण राहा, श्री अमृत चन्दा, एस सी मंसुरी, बी एल खूँटे, श्री पी सी गौर,श्री मदन सिंह, श्री रोहित, श्री संतोष यादव, श्री एस के राविन्शन,श्री रामजी यादव,श्री रामबाबू,श्री फयाज अंसारी, श्री अनुज, श्री शिव बंजारे, श्री अनुज यादव एवं काफी संख्या में बच्चों और गणमान्य लोगों की उपस्थित रही।
जय हिंद जय भारत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here