Home Uncategorized गेवरा-दीपका प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण 2 फरवरी को कैबिनेट मंत्री लखनलाल...

गेवरा-दीपका प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण 2 फरवरी को कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि

512
0

गेवरा//दीपका//कोरबा:-
प्रेस क्लब गेवरा दीपका रजिस्टर्ड नंबर 122202393415 के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रिक्रियेशन क्लब गेवरा में 2 फरवरी स॔ध्या 4 बजे आयोजित होना है जिसके मुख्य अतिथि वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन विशिष्ट अतिथि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रेमचंद पटेल, ज्योति नंद दुबे पूर्व अध्यक्ष खाद्य आयोग छत्तीसगढ़ शासन इस कार्यक्रम को संतोषी दीवान अध्यक्ष नगर पालिका दीपका की अध्यक्षता की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होना है ।

इस कार्यक्रम की जारी प्रेस विज्ञप्ति मे प्रेस क्लब गेवरा दीपका के सचिव हेमचंद सोनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में गेवरा दीपका क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों जिले के जनप्रतिनिधियों और कोरबा जिला के भर के समस्त पत्रकारों प्रेस क्लब के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रेस क्लब के सदस्य जी जान से जूठे हुए हैं मुख्य अतिथि मंत्री लखन लाल देवांगन का यह चुनाव जीतने के बाद होगा जिसकी स्वागत की भी व्यापक तैयारी भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं कुल मिलाकर यह कार्यक्रम अपने आप में भव्यता लिया हुआ होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here