Home Uncategorized गेवरा दीपका में कोईलांचल क्रिकेट नाईट टूर्नामेंट का कल हुआ समापन

गेवरा दीपका में कोईलांचल क्रिकेट नाईट टूर्नामेंट का कल हुआ समापन

314
0

कोरोना काल के बाद लग भग 3-4 साल बाद गेवरा स्टेडियम में कोलांचल क्रिकेट नाईट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया यह टूर्नामेंट 5 जनवरी से चालू हुआ जिसमें लग भग 25दिन तक चला बहुत दिनों बाद हुए इस टूर्नामेंट को देख कर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला और आम पब्लिक पूरे टूर्नामेंट का काफी आनन्द लिया इस टूर्नामेंट में 54 टीम भाग ली और फाइनल में बालको प्रीमियर और गेवरा की टार्टर टाइटल पहुची और जिसमे बालको प्रीमियर 33रन से मैच को जीता और प्रथम पुरस्कार 51551हासिल किया और सेकंड इनाम टार्टर टाइटल गेवरा 25551 हासिल किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल जी, और सुरेन्द्र राठौर जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तनवीर अहमद जी, विशाल शुक्ला जी, राजेन्द्र राजपूत जी, रमेश गुरुद्वान जी उपस्थित रहे
इस टूर्नामेंट को सफल करने में कोलांचल क्लब समिति के सदस्य प्रतिक कठौते, बालेन्द्र सिंह, जय कर्ष, ट्विंकल अन्थोनी, मार्सल अन्थोनी, अनुराग पाण्डे, सौरभ गुरुद्वान, हेमन्त बंजारे,प्रिंस शर्मा, हर्ष,विक्की पटेल,राधे कंवर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here