
21 जून से प्रारंभ केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है,निरंतर सेवा भाव से इस महाभियान में समर्पित आर एच ओ(एफ) रागिनी तिवारी जी सेक्सन उर्जानगर एनसीएच हॉस्पिटल गेवरा में पदस्थ है उन्होनें लगातार लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील की है,इस कोरोना काल की भीषण परिस्थिति में भी उन्होने संयम के साथ काम किया एवं पुरे क्षेत्र में कोरोना वारियर के रुप में मिशाल बनी।
इसी कड़ी में नगर पालिका दीपका के वार्ड नं 20 के पार्षद विकास सोनी ने भी टीकाकरण कराया एवं जनता से टीका लगवाने की अपील की।
