बीती रात लगभग 10.30 से 11 बजे के बीच सरस्वती शिशु मंदिर उर्जानगर गेवरा मार्ग में एक अनियंत्रित कार ने घर के बाहर टहल रहे दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल है मामले की जानकारी मिलते ही दीपका थाना प्रभारी हरिश्चन्द्र टांडेकर मौके पर पहुंचे।
इस मामले में बताया गया कि कार चालक अनियंत्रित बेकाबू गति से कार को ड्राइव कर रहा था जिससे यह दुर्घटना घटी। कॉलोनी में आए दिन लोग फर्राटे से गाड़ी भगाते हुए देखे जा सकते हैं इसमे कुछ लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं जिस पर अंकुश लगाना अनिवार्य है जिसकी जिम्मेदारी आप ,हम और सभी की है।
