Home Uncategorized ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर तीन बार चक्काजाम करने के बाद गांव...

ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर तीन बार चक्काजाम करने के बाद गांव में लगाई शिविर

661
0

शिविर में मुआवजा को लेकर अधिकारियों से हुई तीखी बहस

ऊर्जाधानी संगठन ने ग्रामीणों के मुआवजा बसाहट रोजगार निराकरण नहीं हुई तो उग्र आंदोलन का दिया चेतावनी

गेवरा//कोरबा:-
पाली विकासखंड अंतर्गत साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा परियोजना से अधिग्रहित ग्राम अमगांव के मसले को लेकर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लगातार तीन बार चक्काजाम करने के बाद ग्राम में शिविर लगाने का आश्वासन दिया था एसईसीएल कोयला खदान से प्रभावित ग्राम अमगांव और दर्राखांचा, जोकाही डबरीपारा की ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक शिविर का आयोजन किया गया इसमें प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग और प्रबंधन की ओर से स्थानीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया शिविर में ग्रामीणों के साथ अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई ।

ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि आंदोलन और धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने ग्राम अमगांव दर्राखांचा में शिविर का आयोजन किया इसका मकसद गांव के लोगों की समस्या जैसे मुआवजा, बसाहट और रोजगार सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करना था ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित व्यक्तिगत आवेदन दस्तावेज शिविर में उपस्थित अधिकारियों को दिया उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2020 के बाद बनाए गए मकान का मुआवजा 40 फ़ीसदी देने का विरोध दर्ज कराया नौकरी और पुनर्वास की समस्या के बारे में भी बताया ग्रामीणों ने कहा कि कई साल पहले गांव के मकान का निर्माण कराया गया था इसके लिए प्रबंधन ने नापजोख किया है ताकि मुआवजा प्रदान किया जा सके ।

ड्रोन के जरिए हुए एक सर्वे को आधार बनाकर प्रबंधन वर्ष 2020 से पहले बनाए गए मकान के बदले कुल मुआवजे का 60 फ़ीसदी और 2020 के बाद बनाए गए मकानों को कुल मुआवजे का 40 फ़ीसदी राशि के लिए मुआवजा बना रहा है इससे गांव के लोगों में काफी नाराजगी है जिस पर अधिकारियों से गहमागहमी तिखी नोकझोंक हुई ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें शत-प्रतिशत मुआवजा उपलब्ध कराया जाए ।

उन्होंने यह भी बताया कि गेवरा प्रबंधन ने अमगांव के आश्रित मोहल्ला जीकाही डबरीपारा का जमीन भी अधिग्रहण किया है अधिग्रहण के नौ साल पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक 91 परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया है प्रबंधन की इस नीति पर ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया है इस पर एसईसीएल प्रबंधन की ओर से उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि पाली एसडीएम के समक्ष मुआवजा वितरण को लेकर प्रक्रिया चल रही है इसके पूरे होते ही मुआवजे का भुगतान किया जाएगा ।

उग्र-आंदोलन की दी चेतावनी

ऊर्जाधानी संगठन के गेवरा इकाई उपाध्यक्ष अनुसुईया राठौर ने समस्याओं का निदान के लिए एसईसीएल के ग्राम अमगांव दर्राखांचा में शिविर का आयोजन किया है समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीरता पूर्वक अधिकारी काम नहीं करेंगे तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र-आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी शिविर में संगठन की उपाध्यक्ष ने घोषणा करते हुए ऐलान अधिकारियों के समक्ष कहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here