Home Lifestyle Health जिला ताइकांडो संघ दीपका द्वारा बनाया गया विश्व योग दिवस

जिला ताइकांडो संघ दीपका द्वारा बनाया गया विश्व योग दिवस

715
0

गेवरा/दीपका: जिला ताइक्वांडो संघ दीपका (कोरबा)एवं खेलयुवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर में एवं कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दीपका नगर के कुछ युवाओं एवं बच्चो को योग का प्रशिक्षण दिया गया एवं योग का इतिहास तथा मानवजीवन में योग के महत्त्व को बताया गया जिसमे कोच सत्रुघ्न ताती ताइक्वांडो संघ सचिव कोरबा जिला एवं कोच भागवत पांडेय (योगा चार्य) ,इंटरनेशनल खिलाड़ी एवं नेशनल अकादमी म.प्र के खिलाड़ी रह चुके इनके द्वारा योग करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here