
गेवरा दीपका न्यूज़:-देश को सर्वाधिक कोयला आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एसईसीएल की गेवरा दीपका खदानों में इन दिनों धूल डस्ट से उड़ने वाले गुबार को लेकर यहां के रिहायशी इलाकों के लोग काफी त्रस्त है विशेष रुप से प्रगति नगर कॉलोनी, उर्जा नगर कॉलोनी, दीपका कॉलोनी में निवासरत एसईसीएल के कर्मचारी एवं उनके परिजन बुरी तरह से इस धूल डस्ट से पीड़ित है और उन्हें स्वच्छ आओ हवा मिलना तो दूर सांस लेना कठिन हो रहा है गत वर्ष भी यही स्थिति निर्मित हो रही थी जिसे लेकर स्थानीय पार्षद अरुणीश तिवारी ने 23,3,2022को पेट्रोल पंप थाना चौक में अपने समर्थकों के साथ चक्का जाम कर दिया था कोयला परिवहन में लगे वाहनों के चक्का थमने के कारण एसईसीएल प्रबंधन तत्काल हरकत में आया और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अगले दिन समझौता वार्ता कराने हेतु बैठक आहूत करने के आश्वासन के साथ आंदोलन को समाप्त करवा दिया तदुपरांत 24,3 ,2022 को प्रगति हाउस में बैठक आहूत की गई जिसमें एसईसीएल दीपका, गेवरा क्षेत्र के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारी, नगर पालिका परिषद दीपका के सीएमओ, इंजीनियर स्थानीय निजी कंपनियों के अधिकारी, के साथ पार्षद अरुणीश तिवारी की वार्ता स्थानीय मीडिया के समक्ष हुई जिसमें भारी वाहन चलने वाले एवं कोयला परिवहन करने वाले सभी प्रमुख मार्गों में पानी छिड़काव की जिम्मेदारी तय की गई इस संदर्भ में लिखित आश्वासन दिया गया और यह स्वीकार किया गया की डस्ट नियंत्रण हेतु एकमात्र उपाय मार्गों में पानी छिड़काव है जिस की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी लेकिन एक बार फिर स्थिति डस्ट को लेकर क्षेत्र में गंभीर हो रही है और लोग परेशान हो रहे हैं अतः एसईसीएल प्रबंधन व निजी कंपनियों सहित नगर पालिका को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लिखित आश्वासन के तहत तयशुदा मार्गो में पानी छिड़काव की मुकम्मल व्यवस्था किए जाने की प्रबल आवश्यकता है।
