
कलेक्टर जिला कोरबा के आदेशानुसार पंचायत उपबंध अधिनियम 1996 की धारा 4(झ) मे उल्लेखित प्रावधानों के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा अभिषेक शर्मा के आदेश पर हरदी बाजार तरदा सर्वमंगला इमलीछापर सड़क मार्ग निर्माण हेतु दिनांक 9 मार्च 2021 को ग्राम पंचायत दर्री, बिरदा , गंगदेई में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम सभा के सदस्यों के बीच सर्वसम्मति से सड़क मार्ग में प्रभावित होने वाले निजी भूमि के अधिग्रहण हेतु भूमि स्वामी खातेदारों के उपस्थिति में अर्जन हेतु प्रस्तावित खसरा एवं रकबा का सत्यापन कर अर्जन हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया तथा अनुमोदित किया गया । ग्राम सभा की कार्यवाही में नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी , लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसपी साहू, उप अभियंता प्रदीप कश्यप हल्का पटवारी सुषमा सिंह , ग्राम कोटवार सहित जनपद सदस्य , ग्राम पंचायत सरपंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे।