Home Uncategorized दीपका कटघोरा रोड में क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रहे असुविधा को...

दीपका कटघोरा रोड में क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रहे असुविधा को लेकर डिवाइडर बनवाने जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने कलेक्टर को हाथों हाथ सौंपा ज्ञापन

722
0

दीपका बजरंग चौक से कटघोरा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक तक सड़क विभाजन कर बीचो-बीच डिवाइडर बनवाने क्षेत्रवासियों की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री व दीपका नगर पालिका के पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू को हाथों हाथ ज्ञापन सौंपा। दीपका कटघोरा रोड आवागमन की दृष्टि से सबसे व्यस्त मार्ग है आए दिन सड़कों का जाम होना तथा यातायात में अव्यवस्था आवागमन के लिए असुविधा व समस्या बनी रहती है। अंचल के सबसे बड़े सप्ताहिक बाजार दीपका कटघोरा रोड सड़कों से लगे होने के कारण क्षेत्रवासियों को सड़को पर जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही आवागमन में आम नागरिकों एवं राहगीरों को बड़ी परेशानी झेलना पड़ता है क्षेत्रवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कोरबा जिला महामंत्री भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने कटघोरा विधानसभा के नवागांवकला झाबु में 15 गांव की सामूहिक रूप से सरकार तुंहर द्वार जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कोरबा कलेक्टर रानू साहू से मिलकर दीपका अंचल के कटघोरा रोड में लंबे समय से आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा।। डिवाइडर बनना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है दीपका कटघोरा रोड आईसीआई बैंक तक डिवाइडर बनने से यातायात व्यवस्था ठीक रहेगा साथ ही तीज त्योहारों में लगने वाली जाम से भी आम नागरिकों एवं राहगीरों को आवागमन में सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here