
टेंडर को लेकर विवाद के कारण शुक्रवार को नगर पालिका परिषद् दीपका के नेताप्रतिपक्ष अनुप यादव और नगर पालिका के महिला अध्यक्ष के पति जगजीत सिंह आमने सामने हो गए। दोनों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया,कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। कार्यालय में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लात घूसे चले। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों को चोटें आई है जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवेचना शुरु कर दी है।
