गेवरा/दीपका न्यूज़ देवेंद्र खरे:- शुक्रवार को नगर पालिका परिषद दीपका की सामान्य सभा की बैठक राखी गई थी। बैठक में परिषद के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ,नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया। बजट में प्रत्येक विकास कार्य जैसे सीसी रोड आरसीसी नाली निर्माण एवं सामुदायिक भवन तथा सामुदायिक भवन के रखरखाव का प्रावधान रखा गया था इसके अतिरिक्त नगर के बढ़ते विकास कार्यों का क्रम में मुख्य बिंदु निकाय मद से 10 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम निर्माण कार्य कराने का प्रावधान था जो सर्वसम्मति से पारित हो गया।

