
गेवरा दीपका न्यूज़ देवेंद्र खरे:- 2 सप्ताह पहले की घटना है वीरेंद्र खरे पिता श्री सीताराम खरे निवासी गेवरा प्रोजेक्ट उर्जा नगर कॉलोनी जो कि दिनांक 08/04/2022 व 09/04/2022 की मध्य रात्रि लगभग 12:30 को अपने कॉलोनी के वर्कर्स क्लब से शादी समारोह चल रहा था जिसमें इसका परिवार भी गया हुआ था रात्रि भोज के बाद वह अपने घर पैदल ही जा रहा था फोन में बात करते हुए कि रास्ते में तभी पुलिस वाले ने रोका और कहने लगा रात में यहां लौंडीबाजी कर रहे हो बोलते हुए गाली गलौज करने लगा तब उसने पुलिस वाले को बताया कि शादी समारोह से खाना खाकर अपने घर जा रहा हूं पास में ही है इसलिए पैदल जा रहा हूं तब उस पुलिस वाले ने बोला तू मुझे बताएगा कहां जा रहा है और गाड़ी से उतर कर एक थप्पड़ मार दिया और धक्का दिया और बोला अभी मोबाइल जब्ती बना लूंगा जैसे उसने ऐसा बोला वह बीच – बचाव में उसे फिर से समझाने की कोशिश किया लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुआ फिर अपने घर की ओर जैसे जाने लगा वह अपनी गाड़ी से दौड़ाया उसी बीच गिर गया और पैर में गंभीर चोट आई जिसकी वजह से उठ नहीं पाया तब उस पुलिस वाले ने यह देखा और मदद करने के बजाय उसने धमकी दी गंदी गंदी गालियां दि तत्काल अपने बड़े भाई को फोन किया तो वह अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और स्थिति को देखते हुए वह तत्काल NCH हॉस्पिटल लेकर आया जहां पर भर्ती कर दिया गया जब यह पूरी घटना अपने बड़े भाई को बताया तब उसने पता किया कि वह कौन था जिसमें पता करने पर पता लगा कि मनोज मिश्रा नाम का 1 स्टार पुलिस ने इस घटना को अंजाम दिया है बड़े भाई ने जब मनोज मिश्रा 1 स्टार को तत्काल फोन लगाकर इस घटना की जानकारी ली तब उसने मारपीट की घटना को नकारते हुए कहा मेरे द्वारा किसी प्रकार का कोई मारपीट नहीं किया गया तब बड़े भाई ने उसे फोन पर NCH हॉस्पिटल बुलाया जब मनोज मिश्रा 1 स्टार NCH हॉस्पिटल पहुंचा उसके साथ एक आरक्षक अभिजीत नाम का साथ आया और हॉस्पिटल आने के बाद इस घटना के बारे में बोला आपने ठीक नहीं किया इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी को लिखित तौर पर दिया जाएगा तब मनोज मिश्रा व आरक्षक ने धमकी देते हुए कहा जिससे शिकायत करना है कर लो ऐसा बोलकर हॉस्पिटल से दोनों चले गए । जानकारी के मुताबिक 2 सप्ताह होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है…
