
गेवरा दीपका देवेंद्र खरे न्यूज़:- दीपका स्थित गोपीचंद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को दीपका पुलिस के स्टाफ के द्वारा नशे की हालत में मारपीट किए एवं डराना धमकाना दो आरक्षक एवं..ASI मनोज मिश्रा द्वारा ऐसे कई मामले सामने आए हैं जोकि लिखित रूप से रिपोर्ट देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है प्रशासन द्वारा कृपया इसकी एक्शन लिया जाए.. कुछ दिन पूर्व एक युवक को मार के पैर तोड़ दिया गया था इसी मनोज मिश्रा पुलिस के द्वारा जोकि आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया वीरेंद्र खरे द्वारा लिखित रूप से रिपोर्ट दर्ज कराई थी..

यह है वीरेन कर
