

दीपका-नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक एक में डीएमएफ फंड से दस लाख रुपए की राशि से देव स्थल मे बाउंड्री वाल का भूमि पूजन एवं वार्ड क्रमांक 18 दीपका कालोनी में विधायक मद से नव निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कवर के मुख्य अतिथित्य में, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षद दृय श्रीमती हर्षित देवी राजपूत एवं श्रीमती संगीता साहू के विशिष्ट आतिथ्य में विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया गया वार्ड क्रमांक एक में देवस्थान बाउंड्री वाल का भूमि पूजन अवसर पर देवता का पूजा कर विधायक ,अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद द्वारा गैती चलाकर भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी, जिला महामंत्री सांसद प्रतिनिधि पोषकदास महंत, पूर्व प्रदेश महामंत्री रजनीश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश सिंह, जिला सचिव प्रशांति सिंह, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उषा राठौर, पार्षद रामकुमार कंवर, गया प्रसाद चंद्रा, राकेश सिंह, अंजना जायसवाल ,नाजिया बानो, नील कुसुम खेस,एल्डरमेन कुलदीप तिवारी, केदारनाथ सिह, अफजल, हरि यादव, भगवती यादव, उत्तम दुबे, विशाल शुक्ला , इस्तेखार अली, नितेश शर्मा, श्रीदेवी नायर, तारकेश्वर मिश्रा, लाला साहू, शांति राजपूत, शिवाय राजपूत, नीरज मिश्रा नंदकिशोर शर्मा, भूपेंद्रर यादव, विद्यानंद मधुकर यादव, प्रियदर्शनी सोनी, अनीश मोहम्मद, अनय जायसवाल, संजय, राजा ठाकुर सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक गण एवं नगर पालिका दीपका के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे
