
दीपका-नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक तेरह गोपीचंद पेट्रोल पंप के बगल मे अधोसंरचना मद नगरी प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से स्वीकृति पश्चात कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्य मंत्री दर्जा पुरुषोत्तम कवर जी के द्वारा पचहत्तर लाख उन्हत्रर हजार की लागत से बनने वाले बाल उद्यान का भूमि पूजन किया गया श्री कुमार ने कहा कि इस बाल उद्यान के बन जाने से आसपास के बच्चों एवं बड़ों को सुबह शाम मनोरंजन के साथ स्वास्थ्य को भी काफी लाभ मिलेगा और फुर्सत के क्षणों में नगरवासी खुशनुमा माहौल में बैठ सकेंगे आगे कहा कि इस उद्यान के स्वीकृति हेतु नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान काफी दिनों से प्रयासरत थी जो आज जाकर पूर्ण हुआ इसके लिए नगर पालिका दीपका के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर एवं वार्ड के पार्षद अरुणीस तिवारी भी बधाई के पात्र हैं

भूमि पूजन के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर, पार्षद अरुणीश तिवारी, रामकुमार कवर, गया प्रसाद चंद्रा, हर्षित देवी राजपूत, अंजना जायसवाल, नील कुसुम खेस, रोहित जायसवाल, विकास सोनी, एल्डरमैन अफजल अली, कुलदीप तिवारी, केदारनाथ सिंह, हरि यादव, भगवती यादव, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोरा लकड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश सिह, विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, जिला महामंत्री रजनीश तिवारी, अनिरुद्ध ठाकुर, पूर्व पार्षद उत्तम दुबे महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीदेवी नायर, पूर्व पार्षद इस्तिकार अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, दिनेश सिंह, मनीष कुमार, क्रांति सिंह, अजय कुमार, सहित नगर पालिका परिषद दीपका के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे