Home Uncategorized दीपका सिरकी खुर्द (बादर पानी) में हुआ भव्य होली मिलन समारोह– कार्यक्रम...

दीपका सिरकी खुर्द (बादर पानी) में हुआ भव्य होली मिलन समारोह– कार्यक्रम के दौरान किया गया डिजिटल मेंबरशिप कांग्रेस का सदस्यता अभियान.. कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु ग्रामीण एवं सुदूर अंचल के युवाओं से किया गया आह्वान— रजनीश तिवारी

794
0

गेवरा दीपका गांधीनगर सिल्की– आज दिनांक 25.3.22को संध्या लगभग 7:00 बजे ग्राम पंचायत सिरकी खुर्द बादर पानी मैं युवक कांग्रेस के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के महामंत्री रजनीश तिवारी ने कांग्रेस पार्टी को जमीनी अस्तर पर मजबूती प्रदान करने हेतु ग्रामीण युवाओं को बल देते हुए अधिकाधिक संख्या में समाज के सभी वर्गों से आह्वान करते हुए ग्राम के उत्साही युवकों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी लोग कांग्रेश पार्टी के मुख्यधारा से जुड़िए जिसने समाज के अंतिम व्यक्ति के अंतिम पंक्ति वाले कतार में लगे साथी को जमीन से आसमान तक ऊपर उठाया है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के आयाम को गति दिया है आगे कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री कोरबा के रजनीश तिवारी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा माननीय राहुल गांधी द्वारा पार्टी की डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर उपस्थित समस्त ग्रामीण जनों को पार्टी का सदस्य बनाते हुए आने वाले चुनाव 2024 में केंद्र में माननीय राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री एवम पुनः छत्तीसगढ़ में दूसरी बार माननीय भूपेश बघेल जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया
कार्यक्रम में उपस्थित बेरोजगार युवकों की मांग को लेकर एवं ग्राम के विकास को लेकर कांग्रेस नेता रजनीश तिवारी में यह भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में योग्यता के अनुसार हमारे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं यशस्वी विधायक माननीय पुरुषोत्तम कंवर जी के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर आप सभी की समस्याओं पर उनका ध्यान आकर्षण करवा लूंगा और उसके निदान हेतु सार्थक पहल करूंगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर आने वाले समय में चैनपुर रे की रतिया नॉन्बिरा तिवार्ता चौड़ा लिटिया खार पकना पारा बसी बार नुनेरा चैनपुर बता री देवगांव फुलझर बिजुरी जवाली चाका बूढ़ा भीलवाड़ी विजयपुर मक्खनपुर मदनपुर रंजना सहित लगभग 50 गांव में डिजिटल सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर गति देते हुए हजारों की संख्या में युवा एवं ग्रामीण जनों को पार्टी से जोड़कर इतिहास बनाया जावेगा कार्यक्रम के आयोजक एवं ग्राम के पंच दिनेश कुमार ने आए हुए समस्त अतिथि गण और ग्रामीण युवक साथी गणों का आभार माना और अपनी ओर से यह भरोसा दिलाया कि आज होली मिलन समारोह कार्यक्रम के शुभ अवसर पर हम समस्त ग्राम वासियों के माध्यम से यह संकल्प लेते हैं कि हर दिन 50 कांग्रेश के नए सदस्य बनाते हुए पार्टी के इस डिजिटल सदस्यता अभियान मेंबर शिप में हम सभी लोग एक नया कीर्तिमान बनाएंगे यही हमारा संकल्प है इसी तरह हमारी पार्टी के जुझारू और लोकप्रिय अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के लक्ष्य को पूरा करते हुए आने वाले दिनों में माननीय रजनीश भैया के द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान को जिले की सर्वोत्तम श्रेणी में दर्ज कराने में अपनी मां की भूमिका अदा करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस दीपका महामंत्री राजेश यादव पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस सचिव विनोद कर्ज़ दिलीप सिंह दिनेश सिंह राजेश प्रकाश सोनवानी संतलाल धन सिंह भंवर सिंह प्रेम सिंह श्याम सुंदर धनीराम गढ़वा विजय कुमार सुदर्शन सिंह शैलेंद्र राम कृपाल सिंह नीरज मिश्रा कृष्णा साहू गौरव सिंह अविनाश साहू अरविंद सिंह गोविंद यादव सहित सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति रही!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here