
नगर पालिका परिषद दीपका में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अनीस मेमन को निर्माण शाखा से तत्काल हटाए जाने की मांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा करते हुए पार्षदों ने कहा की मोहम्मद अनीश मेमन की मूल पदस्थापना सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर हुई है जबकि यह पिछले 17 वर्षों से निर्माण शाखा में मुख्य लिपिक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और इस बीच इनके द्वारा कई अनियमितताएं की गई हैं यहां तक कि गोपनीय फाइलों को ठेका कर्मियों के हवाले रखते हैं और नोटशीट चलाते हैं और कई गोपनीय दस्तावेज लिख करते हैं साथ ही अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका देने की प्रक्रिया में सहूलियत ए प्रदान करते हैं जो नगर पालिका के लिए अत्यधिक हानिकारक है इस तरह के कृत्य से नगर पालिका में दिनोंदिन भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है इसलिए 1 सप्ताह के भीतर मोहम्मद अनीश मेमन को अगर निर्माण शाखा से नहीं हटाया गया तो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल एवं संगठन के द्वारा नगर पालिका घेराव एवं तालाबंदी जैसे आंदोलन किए जाएंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव वरिष्ठ पार्षद श्री अरुणीश तिवारी, पार्षद रोहित जायसवाल, पार्षद कुसुमलता केवट, पार्षद सुशील गुप्ता, पार्षद विकास सोनी, पार्षद संगीता राजेंद्र साहू,,

