

दिनाँक 20/07/21 को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में covid 19 टीकाकरण कार्य योजना हो रही हैं जहां केवल वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जा रहा है जहां covid 19 के प्रोटोकॉल का रत्ती भर भी पालन ना गेवरा के लोगों के द्वारा किया जा रहा है ना ही चिकित्सालय परिसर ध्यान दे रहा है
कुछ लोगों के द्वारा प्रथम डोज नहीं लगने का अपील कर विवाद शुरू कर दीया गया जिसके कारण चिकित्सालय में जोरो से हल्ला होने लगा और चिकित्सालय का शांति भंग हुआ।
कुछ लोगों का कहना हैं कि हॉस्पिटल स्टाफ मरीजों के साथ दूरव्यवहार करते हैं और जो मरीज बुखार से तड़पते हॉस्पिटल आता हैं उनका covid टेस्ट 2-3 घंटे में करते है तब तक मरीज का हालत और भी गंभीर हो जाता है
गेवरा दीपका के पत्रकार प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसी घटना और चिकित्सालय स्टॉफ की लापरवाही पहली बार नही हमेशा से देखते आ रहे है जहां लोगो को बहोत कष्टो का सामना करना पड़ता है।
