कोरबा : एक दिन पूर्व पार्षद पति पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनके पास से हमले में प्रयुक्त चाकू और उपयोग में लाये गए दुपहिया वाहन की भी पुलिस ने जब्ती बनाई है ।गिरफ्तार आरोपियों में दो को रायपुर और एक को भिलाई से पकड़ा गया । पुराने विवाद को लेकर इनके द्वारा पार्षद पति पर जानलेवा हमला किया गया था ।इन आरोपियों को पहचानने के लिये घटना स्थल के पास लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई । इन आरोपियों के नाम प्रकाश जसूजा, रौनक शर्मा और रिकेश नाम्बियार है ।

