Home Uncategorized पुण्यतिथि पर दीपका के कांग्रेसजनों ने किया गांधी को याद

पुण्यतिथि पर दीपका के कांग्रेसजनों ने किया गांधी को याद

386
0

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मंगलवार को जिले भर में मनायी गई। जिला कांग्रेस कमेटी सहित अन्य संगठनों की तरफ से कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमिटी दीपका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क बुधवारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने बताया कि 30 जनवरी 1948 की शाम को जब वे प्रार्थना करने जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे उनके पैर छुए फिर सामने से पिस्तौल से तीन गोलियां दाग़ दी थी। दीपका में विगत कई वर्षों से गांधी जी के जयंती एवं पुण्यतिथि पर उनको सम्मानजनक समारोह में स्मरण करने की स्मरण करने की परंपरा चल रही है , एवं दीपका क्षेत्र के कांग्रेसजनों के साथ क्षेत्र के समस्त रहवासी भी इस दिन
गांधीजी एवं देश की आजादी में उनके योगदान को स्मरण करते हैं ।
इस मौके पर प्रदेश सचिव तनवीर अहमद , विशाल शुक्ला , दिलीप सिंह गोपाल यादव , अनिरुद्ध सिंह , तारकेश्वर मिश्रा , शेत मसीह , श्रीदेवी नायर ,बालेंद्र सिंह भारत मिश्रा , फैयाज अंसारी , अफजल अली, देवेंद्र खरे सोनू खान सद्दाम शेख , सूरजदास मानिकपुरी केदारनाथ सिंह आशा देवी रजक बाबा ठाकुर अब्दुल रहमान संदीप एवं नगर पालिका के समस्त पार्षद एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी महिला कांग्रेस एवं बुधवारी बाजार स्थित समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

गांधी उद्यान की दुर्दशा रही चर्चा का विषय

औद्योगिक क्षेत्र दीपका गेवरा की बीच में स्थित गांधी उद्यान में अस्वच्छता व रख रखाव का अभाव आम जनता में चर्चा का विषय रही । लोगों ने कहा कि साफ सफाई जैसे कार्यों में करोड़ों के निविदा कार्य करवाने वाले एस ई सी एल दीपका व गेवरा क्षेत्र सहित नगर पालिका प्रबंधन को गांधी उद्यान की साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए । उद्यान में डस्टबिन के अभाव में कचड़ा इधर उधर डालने से पूरे परिसर में गंदगी पसरा हुआ है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here