
भारतीय जनता पार्टी जिला नेतृत्व ने ग्राम पंचायत गुमिया के उपसरपंच रवि साहू को रामपुर विधानसभा के बरपाली मंडल में भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष बनाया है जिससे निश्चित ही संगठन को मजबूती प्राप्त होगी । रवि साहू के मंडल अध्यक्ष बनने से युवा वर्ग में हर्ष व्याप्त है ।
