
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव, ग्राम पंचायत गुमिया के उप सरपंच रवि साहू, भाजपा युवा नेता दुर्गेश यादव, युवा नेता दीपक साहू, युवा नेता मनीष चंद्रा, दिनेश भगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पूरी तरह से प्रदेश में अराजक माहौल बनाने में लगे हुए हैं और लोकतंत्र के विरुद्ध काम कर रहे हैं जिस तरह से कोरोना की महामारी में केंद्र की सरकार लगातार देश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में इस महामारी से निजात दिलाने में लगी हुई है ठीक उसके उलट कांग्रेस पार्टी के लोग केंद्र सरकार की छवि खराब करने में एवं सम्मानीय नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने में लगे हुए हैं, भूपेश बघेल जी आपने जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाया है वह लोकतंत्र की हत्या है, आपको आगाह कर देना चाहता हूं कि आप समय रहते देश और प्रदेश की जनता के हित में काम करें अन्यथा आने वाले समय में प्रदेश की जनता आपको उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।

