
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आह्वान पर कोरबा जिला के ग्राम गुमिया में जिला साहू संघ के अध्यक्ष गिरजा साहू के मार्गदर्शन में कोरोना टीकाकरण जागरूकता महाअभियान चलाया गया । जिसमें ग्रामीण लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हाथों में बैनर लेकर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया और कोरोनावायरस से बचने के लिए टीका लगाने अपील किया गया ।
इस जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत गुमिया के उपसरपंच रवि साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व ग्रामीण लोगो का योगदान प्राप्त हुआ।
कोरोना टीकाकरण कराना है, अपन परिवार के जिनगी बचाना है, जैसे नारो के साथ डोर टू डोर सम्पर्क किया गया।

