Home Lifestyle Health बालकों प्रबंधक कर रही है पेड़ों की कटाई राज्य वक्फ बोर्ड ने...

बालकों प्रबंधक कर रही है पेड़ों की कटाई राज्य वक्फ बोर्ड ने की वन विभाग से शिकायत

567
0

कोरबा. बालको नगर क्षेत्र में लगातार पेड़ो की कटाई हो रही है। जिससे पर्यावरण का काफी नुकसान हो रहा है। कई बार अनेको संघठन के द्वारा पर्यावरण विभाग को अवगत कराया गया इसके बावजूद भी पर्यावरण विभाग ने कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। लगातार पेड़ो की कटाई बालको प्रबंधन की जा रही है। जिसको लेकर पूर्व जिला सचिव छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड शाहनवाज़ खान ने संभागीय वन अधिकारी को पत्र लिख कर शिकायत किया है| साथ ही विभाग से भारत एल्युमिनियम कंपनी (वेदांता) द्वारा धड़ल्ले से की जा रही पेड़ो की कटाई पर रोक लगाई जाए और प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शाहनवाज़ खान ने अपने पत्र के माध्यम से ये जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बालको भारत एल्युमिनियम प्रबंधन (वेदांता) द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए पर्यावरण के माध्यम से जन हित का भारी नुकसान किया जा रहा है। संघठन का आरोप है कि भारत एल्युमिनियम रिफाइनरी उद्योग के विस्तार के नाम पर बड़े-बड़े पेड़ो की कटाई जारी है| इसी प्रकार बालको प्रबंधन द्वारा किसी न किसी बहाने का सहारा लेकर हजारों पेड़ो की कटाई पहले भी की जा चुकी है जो की चिंता का विषय है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here