Home Uncategorized बालको स्थनीय शिक्षित बेरोजगारो द्वारा 20 अगस्त को बालको के खिलाफ किया...

बालको स्थनीय शिक्षित बेरोजगारो द्वारा 20 अगस्त को बालको के खिलाफ किया जाएगा क्रमिक अनशन

676
0

बालको स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों द्वारा वेदांता अधिकृत भारत एल्युमिनियम कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित करने के विरोध में क्रमिक अनशन में 20 अगस्त 2021 से बालको परसाभाटा गेट के सामने बैठने जा रहे है

बालको कारखाना प्रबंधन द्वारा लगातार स्थानीय शिक्षित युवाओ को ठेका कंपनी में मजदूर बनने के लिए मजबूर किया जा रहा है जबकि बालको प्रबंधन द्वारा लगातार अन्य राज्यो से इंजीनियरिंग और डिप्लोमा धारी युवको को यहाँ ला कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है

स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों की मांग:- स्थानीय युवाओ को उनके योग्यता अनुसार उद्योग में वेदांता कंपनी में पे रोल पर सीधे भर्ती हो
स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को कारखाने में जबरन मजदूर बनाना बंद हो
प्रबंधन द्वारा अगर मांग पूरी नही की जाती है तो हम सभी बेरोजगार क्रमिक अनशन में बैठने जा रहे है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here