Home Uncategorized बिजली की समस्या से दीपका के जनप्रतिनिधि हुए परेशान..

बिजली की समस्या से दीपका के जनप्रतिनिधि हुए परेशान..

782
0

दीपका देवरा न्यूज़ देवेंद्र खरे:- दिन भर बिजली कि आंख मिचौली से परेशान होकर नगर पालिका दीपका के पार्षद द्वय गया प्रसाद चंद्रा व रामकुमार कंवर व एल्डरमेन कुलदीप तिवारी बिजली कार्यालय पहुंचे व बिजली की समस्या को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया । किसी सक्षम अधिकारी की गैर मौजूदगी से नाराज इन जन प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग में ही धरना दे दिया है एवं सम्पूर्ण बिजली की समस्या के तत्काल निवारण की मांग की है । कनिष्ठ अभियंता सुश्री प्रभा श्रीवास से फ़ोन के माध्यम से समस्याओं को अवगत करवाये जाने के बाद भी असंतुष्ट काँग्रेस पार्षद गया प्रसाद चंद्रा का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जाए अन्यथा क्षेत्र की जनता के साथ कार्यालय का घेराव किया जाएगा वहीं पार्षद रामकुमार कंवर ने भी नाराजगी वुकत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को बिजली देने वाले क्षेत्र में स्वयं बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है , बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्था दुरस्त करें अन्यथा आने वाले समय मे कार्यवाही के लिए तैयार रहें । एल्डरमेन कुलदीप तिवारी का कहना है की एक माह का बिजली बिल जमा करने में देर होने पर कनेक्शन करवाने वाले बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी समस्या के निवारण के लिए जिम्मेदारी लेने को तैयार नही है , नगर पालिका द्वारा सारे संसाधन- उपलब्ध करवाने के बावजूद ये बदइंतजामी मायूस करने वाली है साथ ही दीपका ब्लॉक कांग्रेस के सचिव शेत मसीह भी रहे शामिल.. जिन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना कार्य का तौर तरीका सुधार कर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा अन्यथा शासन प्रशासन में शिकायत की बात कही..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here