Home Uncategorized भाजयुमो कोरबा द्वारा पीएससी परीक्षा के अनियमितता की जांच सहित 10 सूत्रीय...

भाजयुमो कोरबा द्वारा पीएससी परीक्षा के अनियमितता की जांच सहित 10 सूत्रीय मांग हेतू जिला मुख्यालय में राज्यपाल के नाम जिलाधीश को साथ ही 19 मंडलों में प्रशासनिक अधिकारियों को सौपा गया ज्ञापन

345
0

कोरबा –  भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में अनियमितता की जांच सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई है जिसमें सर्वप्रथम युवा अधिकार हस्ताक्षर महाभियान के तहत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं तथा युवाओं से संबंधित समस्त सार्वजनिक स्थानों पर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 15000 हस्ताक्षर कराया गया तत्पश्चात जिले के मुख्यालय में युवा अधिकार यात्रा के तहत वृहद रूप में यात्रा निकालकर कार्यकर्ताओं से संकलित हस्ताक्षर प्रपत्र सहित जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जाना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव एवं जिले में धारा 144 लागू होने के कारण जिले के मुख्यालय में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पाँच लोगों की संख्या में जिलाधीश को तथा जिले के प्रत्येक 19 मंडलों में भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौपते हुए कांग्रेस की सरकार को अपने घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य करने हेतु आगाह किया तथा युवा मोर्चा के छत्तीसगढ़ पी एस सी से संबंधित 10 सूत्रीय मांगों को शीघ्रता से पूर्ण करने का आग्रह किया। आंदोलन के अंतिम चरण में वृहद रूप में रायपुर स्थित लोक सेवा आयोग के घेराव की योजना बनाई गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here