
जशपुर-भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के ढाई साल पूरे होने पर अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार से ढाई साल का हिसाब मांग रहे है आज बुधवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में जषपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी व अराजकता के कारनामो को लेकर जनता के साथ विश्वासघात व नाकामी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जनसंवाद अभियान चलाया गया..
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया कि आज भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेशभर में युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता पाने के लिए अनेक वादे किए लेकिन आज ढाई वर्ष पूरे होने के बावजूद सरकार की नाकामी सबके सामने है चुनावी वादों में बेरोजगारी भत्ता,युवाओ को रोजगार न मिलने,विभिन्न भर्ती प्रक्रियों को लटकाने,शिक्षक भर्ती, नियमितीकरण आदि सहित पीएससी से सम्बंधित विषयों और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय व वादाखिलाफी पर आज हम युवाओं के बीच संवाद के माध्यम से प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी व युवाओं के साथ किये गए अन्याय को उजागर कर रहे है..श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की असफलता,विफलता और वादाख़िलाफियों के कीर्तिमान के साथ ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन ढाई वर्षों में प्रदेश सरकार ने वादाखिलाफी करने और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा करने के अलावा कुछ नहीं किया हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, शराबबंदी, आवास, बाड़ी, पट्टा, बिजली बिल, संपत्ति कर, फ़ूड पार्क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा, बुजुर्गों को पेंशन जैसे सभी वादों को पूरा करने में प्रदेश सरकार विफल साबित हुई हैं..उन्होंने अंतिम में कहा कि सवाल छत्तीसगढ़ की जनता का हैं,सवाल युवाओं का हैं, भाजयुमो सवाल पूछेगा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित बाकी मंत्री विधायको को जवाब देना होगा।
भाजयुमो द्वारा किये जा रहे आज के कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीनायक मिश्रा,पार्षद राजेश ताम्रकार,पार्षद अमित मिश्रा,चाणक्य चौहान,नितेश पारीक,बॉबी ताम्रकार,संदीप सोनी सहित आमजन,युवाओ का भरपूर समर्थन मिला।
